राज्य

LPG- गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा

तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर  की कीमत में इजाफा कर बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, तेल कंपनियों ने बुधवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर  की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का भारी इजाफा करने का एलान किया. इसके साथ ही अब राजधानी जयपुर में एक घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 1,106.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे. तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी की गई. इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि के बाद अब राजधानी जयपुर वासियों को एक सिलेंडर के लिए 1,106.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इससे पहले जयपुर में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,056.50 रुपये थी. गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में यह इस वर्ष की पहली वृद्धि है. इससे पहले जून 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 55.50 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं, मई 2022 में 53 रुपये की वृद्धि की गई थी.गौरतलब है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस वर्ष के बजट में उज्जवला गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए एक सिलेंडर 500 रुपये में देने का एलान किया था. ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे के बाद राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी केंद्र की बीजेपी सरकार को गरीब विरोधी बताकर राजनीति शुरू कर सकती है. इसके साथ ही सड़कों पर भी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे का विरोध देखने को मिल सकता है. 

Related Articles

2 Comments

  1. Wow, wonderful weblog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?

    you made running a blog look easy. The whole look of your
    website is fantastic, let alone the content! You can see similar here najlepszy sklep

  2. I used to be recommended this blog by my cousin. I’m no longer sure whether this
    put up is written by way of him as nobody else realize such particular
    about my trouble. You are incredible! Thank you! I saw similar here: Sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button