IPL 2023 में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेल जाएगा। केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में पंजबा किंग्स के खिलाफ 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, आरसीबी ने विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस की बेहतरीन पारियों से मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, केकेआर के एक स्टार खिलाड़ी का आरसीबी के खिलाफ बहुत ही धांसू रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। आंद्रे रसेल अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं। उन्होंने अपने दम पर केकेआर की टीम को कई मैच जिताए हैं। आरसीबी के खिलाफ रसेल ने हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल मं किसी टीम के खिलाफ अगर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो वह आरसीबी ही है। उन्होंने 395 रन 207.89 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.89 रहा है। आईपीएल में रसेल का आरसीबी के खिलाफ ही सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा है। वहीं, इस टीम के खिलाफ वह चार बार नॉट आउट लौटे हैं। आंद्रे रसेल गेंदबाजी में काफी किफायती साबित होते हैं और निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं। आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में वह आईपीएल में अपना 100वां मैच खेलेंगे। उन्होंने अभी तक IPL के 99 मैचों में 2070 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए 89 विकेट भी चटकाए हैं।
wfllmloedwcqotcteeuegqseyawwul https://www.jeunesdufaso.net/local/cache-vignettes/online-casino-entertainment.html