IPL मैच के दौरान स्टेडियम में साथ दिखे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी है. दोनों टीमें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली में आमने-सामने है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बना दिए. इस तरह मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 215 रन बनाने होंगे. पंजाब किंग्स के लिए लियम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली.वहीं, सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच देखने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली पहुंचे. परिणीति और राघव को एक साथ दोबारा देखकर सोशल मीडिया पर इनकी डेटिंग की चर्चा काफी तेज हो गई है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.