मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से रौंदा, टिम डेविड ने अंतिम ओवर में दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 42वां मुकाबला खेला गया। इस लीग का यह 1000वां मुकाबला था। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने जिस तरह से जीत दर्ज की है उसने सभी को चौंका दिया। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने आखिरी ओवर में जो कमाल किया शायद उसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होगी। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी लेकिन टिम डेविड ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर मैच तीन गेंद पहले ही खत्म कर दिया। उन्होंने 14 गेंदों पर 45 रन 321.42 के स्ट्राइक रेट से ठोके। इस सीजन यह तीसरा बेस्ट स्ट्राइक रेट रहा। मुंबई इंडियंस की यह जीत रिकॉर्ड के मायनों में भी काफी बड़ी जीत रही। इस सीजन मुंबई इंडियंस ने आठवें मुकाबले में अपनी चौथी जीत दर्ज की। वहीं पिछले साल की रनर अप राजस्थान रॉयल्स को 9वें मैच में सीजन की चौथी हार झेलनी पड़ी। टीम ने वानखेड़े में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया। वहीं ओवरऑल आईपीएल का यह चौथा सबसे सफल रन चेज रहा। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की 124 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।