मनोरंजन

हेरा फेरी 3 -में अक्षय नहीं होंगे, तो फैन्स का दिल ही टूट गया

‘हेरा फेरी’ वाली कॉमेडी की जानदार तिकड़ी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को साथ में इमेजिन करके ही कितने बॉलीवुड फैन्स के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है. लोगों को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि ‘हेरा फेरी 3’ में एक बार फिर ये आइकॉनिक जोड़ी कॉमेडी का धमाका लेकर आएगी. लेकिन खबर आई कि अक्षय ‘हेरा फेरी 3’ में काम नहीं करने वाले. अक्षय ने खुद एक इवेंट पर ये बात कन्फर्म भी की और कहा कि वो अब इस फ्रैंचाइजी से अलग हो रहे हैं. ये सुनकर फैन्स का दिल ही टूट गया और अक्षय के फैन्स  ने ट्विटर पर ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया कि अक्षय नहीं तो ‘हेरा फेरी 3’ नहीं.  इसके बाद से कुछ पॉजिटिव खबरें आनी शुरू हुईं और रिपोर्ट्स में आया कि ‘हेराफेरी’ फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से अक्षय की फिर मुलाक़ात हुई अब जो ताजा रिपोर्ट्स आ रही हैं उनके मुताबिक, इस बेहतरीन तिकड़ी के फैन्स को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल सिर्फ ‘हेरा फेरी 3’ ही नहीं, बल्कि अपनों दो और फिल्मों के सीक्वल के लिए साथ आने  वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस तिकड़ी ने हाल ही में मुंबई में एक खास प्रोमो शूट किया है जिसमें वो तीन फिल्मों के लिए अपने साथ आने की अनाउंसमेंट करेंग… रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘अक्षय, सुनील और परेश सिर्फ हेरा फेरी सीक्वल ही नहीं बल्कि आवारा पागल दीवाना और वेलकम के सीक्वल में भी साथ आएंगे. तीनों के साथ आने को लेकर और  इन तीन फिल्मो की डिटेल्स पर अभी काम किया जा रहा है, मगर इन तीनों हिट एक्टर्स का साथ आना कन्फर्म है.’ हेरा फेरी’ के अलावा फिरोज ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘वेलकम’ के भी प्रोड्यूसर थे. मगर ‘वेलकम’ में सुनील शेट्टी का कोई किरदार नहीं था. ये देखना दिलचस्प  होगा कि ‘वेलकम’ के सीक्वल में अगर सुनील शेट्टी की एंट्री होती है तो क्या वो किसी नए किरदार में नजर आएंगे. क्योंकि अक्षय और परेश के अलावा ‘वेलकम’ में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के किरदार भी बहुत पॉपुलर हुए थे. अगर सुनील शेट्टी भी इस जबरदस्त कास्ट में शामिल होते हैं तो यकीनन कॉमेडी का डोज बहुत तगड़ा हो जाएगा

Related Articles

5 Comments

  1. 83367 413018A domain name is an identification label which defines a realm of administrative autonomy, authority, or control within the Internet. Domain names are also critica for domain hostingwebsite hosting 849134

  2. 796272 806398Hello. Cool post. Theres an problem with the site in internet explorer, and you might want to test this The browser is the marketplace chief and a large element of other folks will miss your wonderful writing due to this dilemma. 921557

Leave a Reply to หุ้น Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button