राज्य

सोनीपत पहलवान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे बजरंग पूनिया, सत्यव्रत और साक्षी मलिक

पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत हुई.इस दौरान मंच से पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब हम जनता के बीच में आते हैं, नई ऊर्जा मिलती है। जनता का सहयोग ही हमारी ताकत है। आज हमारी बेटियां टूटी हुई हैं। 28 मई की घटना पर पुनिया ने कहा कि आप लोगों ने आने की कोशिश की लेकिन आप नहीं आ पाए पुलिस ने आपको रोका। अलग-अलग होकर जीत नहीं पाएंगे। सभी संगठनों से अपील है कि एक हो जाएं। हम एक महापंचायत रखेंगे, उसमे बड़ा फैसला करेंगे। तीन-चार दिन में पहलवानों की पंचायत का स्थान व समय आपको बता दिया जाएगा.वहीं किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यव्रत मलिक भी मंच पर मौजूद रहे। महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की तरफ से आयोजित की गई थी.गांव मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत में प्रदेश के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश के किसान संगठन व उनके पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया। पंचायत में पहलवानों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. पंडाल में मंच पर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश व बजरंग पूनिया के साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, किसान गुराम चढूनी, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर के बैठने की व्यवस्था की गई थी। दूर दराज से आए किसानों व किसान नेताओं के लिए सुबह से ही भंडारा भी लगाया. राष्ट्रीय नेशनल लोकदल के सिवालखास से विधायक गुलाम मोहम्मद में मुंडलाना में पंचायत से पहले कहा कि बेटियों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। आज पंचायत में बेटियों के हक में बड़ा फैसला लेंगे। सरकार को चाहिए था कि बेटियों के आवाज उठाते ही उन्हें न्याय दिया जाता, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। अब बृजभूषण के खिलाफ ठोस निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बृजभूषण के बयान बेशर्मी भरे हैं। आम आदमी पर अगर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होता है तो उसे तुरंत जेल में डाल दिया जाता है। उसके उलट बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं कर कानून का गला घोंटा जा रहा है। इस तरह का मौका नहीं मिलना चाहिए। बेटियों के शिकायत करते ही उसे पद से हटाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थे। उसे जेल में डालना चाहिए। जितनी देर हुई इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.राष्ट्रीय लोकदल के हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू ने कहा कि वह पहलवानों के समर्थन में मुंडलाना में हो रही महापंचायत में शामिल होने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हैं। केंद्र सरकार पहलवानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। सरकार महिला पहलवानों को न्याय नहीं दिलवाना चाहती। महिला पहलवानों को न्याय दिलवाने के लिए इस महापंचायत में जो भी फैसला लिया जाएगा, वह मंजूर किया जाएगा। यौन शोषण के आरोपी एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने बेशर्मी के सभी हदें पार कर दी है। आरोप लगते ही उनको भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए था और गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। बेटियों से अन्याय अस्वीकार्य है।

Related Articles

43 Comments

  1. **”Did you know your website can rank higher on Google with simple backlinks? This message is reaching you as one of over 1 million website owners we’ve targeted to showcase the power of backlinks in driving real traffic and boosting visibility!Starting at just $20, we provide proven strategies that deliver results. Special Offer: Get 100K backlinks for only 100 USDT (crypto discount)! Ready to grow your audience? Let’s get started!”**

  2. I want to express my appreciation for the writer of this blog post. It’s clear they put a lot of effort and thought into their work, and it shows. From the informative content to the engaging writing style, I thoroughly enjoyed reading it.

  3. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем:сервисные центры по ремонту техники в мск
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply to Gab news feed Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button