क्रिकेट

रिंकू सिंह ने किया खुलासा,पहले जड़े पांच छक्के, फिर यश दयाल को मैसेज कर कही ये बात 

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह पांच छक्के मारने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते रविवार यानी 9 अप्रैल को गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रनों का दरकार थी और रिंकू सिंह ने गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर एक के बाद एक पांच छक्के जड़ दिए थे. अब रिंकू सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने पांच छक्के लगाने के बाद यश दयाल को मैसेज किया था. रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू क्रिकेट में एक टीम यूपी से खेलते हैं. दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं, दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने मैच के बाद यश को मैसेज किया था. रिंकू ने कहा, “मैंने मैच के बाद यश को ये कहते हुए मैसेज किया कि क्रिकेट में ऐसा होता है, तुमने पिछले साल बहुत अच्छा किया था, मैंने बस उसे थोड़ा प्रेरित करने की कोशिश की.”इससे पहले खुद कोलकाता की फ्रेंचाइज़ी की ओर से यश दयाल के लिए एक दिल छूल लेने वाला पोस्ट किया गया था. केकेआर की ओर से पोस्ट में लिखा गया था, “उठो, लड़के. ऑफिस में सिर्फ एक मुश्किल दिन, क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों के साथ होता है. आप एक चैंपियन हैं, यश, और आप मजबूत वापसी करेंगे.”

Related Articles

3 Comments

  1. 485639 945478Hello there, just became alert to your blog by means of Google, and located that it is actually informative. Im going to watch out for brussels. I will appreciate in case you continue this in future. Numerous men and women will probably be benefited from your writing. Cheers! 329697

Leave a Reply to สล็อตเว็บตรง Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button