देश

राहुल गांधी देश की एकता के लिए बहुत खतरनाक, किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए अपने बयान को लेकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को ‘पप्पू’ तक कह दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी देश की एकता के लिए बहुत खतरनाक हो गए हैं. अब वह भारत को बांटने के लिए लोगों को भड़का रहे हैं. लंदन में राहुल गांधी के बयान हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के स्वघोषित राजकुमार ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू भी कहा. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ”भारत के लोग जानते हैं कि राहुल गांधी पप्पू हैं लेकिन विदेशी नहीं जानते कि वह असल में पप्पू हैं. उनके मूर्खतापूर्ण बयानों का जवाब देना जरूरी नहीं है, लेकिन समस्या यह है कि उनके भारत विरोधी बयानों का इस्तेमाल देश विरोधी ताकतें भारत की छवि खराब करने के लिए कर रही हैं.’रिजिजू ने राहुल गांधी का कैंब्रिज में संबोधन का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी भारत को बर्बाद कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिख, मुसलमान और ईसाई सभी रहते हैं. सभी भारत के नागरिक हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं मानते. वे इन्हें भारत में दोयम दर्जे का नागरिक मानते हैं. राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए संबोधन पर भारत में राजनीतिक हंगामा हुआ था. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के संबोधन को विदेशी धरती पर भारत का अपमान बताया है. इसका जवाब देते हुए रिजिजू ने लिखा भारत के सबसे लोकप्रिय और प्यार किए जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का एक ही मंत्री है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत. 

Related Articles

5 Comments

  1. 314722 110093Does your blog have a contact page? Im having a tough time locating it but, Id like to send you an e-mail. Ive got some suggestions for your weblog you might be interested in hearing. Either way, excellent web site and I appear forward to seeing it expand more than time. 395438

Leave a Reply to ครูเกอร์ Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button