राज्य

मेघालय के बाद त्रिपुरा में 8 मार्च को होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण

त्रिपुरा में 8 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि “प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस. के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. एसपीजी की एक टीम भी आज आ रही है. प्रधानमंत्री आठ मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.”बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि इसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है. सूत्रों ने बताया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार (5 मार्च) को दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में त्रिपुरा समेत नगालैंड और मेघालय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हो सकती है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार (3 मार्च) को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नई सरकार आठ मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस समोराह में शामिल होने की उम्मीद है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह यहां विवेकानंद मैदान में होगा.

Related Articles

4 Comments

  1. 506408 44019An fascinating discussion is worth comment. I think that you want to write much more on this matter, it may not be a taboo subject but generally individuals are not enough to speak on such topics. Towards the next. Cheers 367864

Leave a Reply to mk8 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button