राज्य

महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर 2 गुटों में हिंसक झड़प, अब तक 45 गिरफ्तार

महाराष्ट्र से दो गुटों के बीच झड़प का एक और मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। जलगांव एसपी एम राजकुमार के मुताबिक, मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जलगांव एसपी ने बताया कि हिंसक झड़प में 4 लोग घायल हो गए हैं। अभी स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र नियंत्रण में है। इससे पहले महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यहां के किराडपुरा इलाके में दो गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो उपद्रवी उनसे भी उलझ गए। बदमाशों ने कई वाहनों के साथ पुलिस वाहनों पर भी पथराव किया और आग लगा दी।घटना के बाद से शहर में तनाव पैदा हो गया है। इसके मद्देनजर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Related Articles

4 Comments

  1. 207116 914844Hello, Neat post. There is an issue along along with your website in internet explorer, may possibly test thisK IE nonetheless will be the marketplace chief and a big section of men and women will pass over your superb writing due to this issue. 420659

Leave a Reply to ร้านเค้กวันเกิดใกล้ฉัน Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button