दिल्ली: केजरीवाल सरकार के बजट को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने को लेकर सोमवार से मची अफरातफरी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट का विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का बजट पेश करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को रोक लगा दी थी. उसके बाद से दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश न होने को लेकर बीजेपी और आप के बीच सियासी घमासान जारी है. दूसरी तरफ सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि अगर बीजेपी-आप के बीच विवाद नहीं सुलझे और 31 मार्च 2023 तक बजट दिल्ली विधानसभा में पेश नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार को विकट स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. बजट पेश न होने के मसले पर आप-बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने ट्वीटकर कहा है कि देश की आजादी के 75 साल के इतिहास में में पहली बार हो रहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता द्वारा चुनी सरकार का बजट रोक रही है। अगर बजट पास नहीं होगा तो अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे कहां से आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र दिल्ली की जनता से अपनी हार का बदला ले रही है.
372377 76646I like this site because so significantly utile stuff on here : D. 799029
715486 160745Thank you for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do some research about this. We got a grab a book from our local library but I feel I learned more from this post. Im really glad to see such amazing information being shared freely out there. 961855