ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से मर्सिडीज में मारी टक्कर

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया अंडरपास के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मर्सिडीज अंडरपास से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि जहां पर कार गिरी वहां मिट्टी थी इस वजह से चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।हादसे के बाद बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोट लगी है। सभी को हल्की चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रोडवेज बस बृहस्पतिवार दोपहर 1:15 बजे के करीब नोएडा की तरफ से ग्रेटर नोएडा परीचौक की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस गलगोटिया अंडरपास के समीप पहुंची तभी चालक बस का नियंत्रण खो बैठा और बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में टक्कर मार दी। बता दें कि मर्सिडीज कार चला रहे चालक का नाम राघव गुप्ता है जो कि ग्रेटर नोएडा के बीटा दो सेक्टर में रहते हैं। घटना के बाद मर्सिडीज कार में आग भी लग गई थी। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
67824 345986You produced some decent points there. I looked on the web for that problem and discovered many people is going together with with the internet website. 732651