क्या उर्फी जावेद पर हुआ लाठीचार्ज ? लेटेस्ट लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल की…

अजीबोगरीब स्टाइल को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी नई ड्रेस को लेकर सुर्खियों में है। उर्फी ने अब तक पिन, सिम कार्ड, पत्थर और ना जाने किन-किन चीजों से बनी ड्रेसेज पहनी है। अब एक बार फिर उर्फी मुंबई की सड़कों पर अजीबोगरीब स्टाइल में नजर आई, जिसे देख पुलिस का लाठीचार्ज याद आ गया.टीवी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई है. इस दौरान लोगों को उर्फी जावेद का एक नए लुक देखने को मिला है. जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की शील्ड भी लगाई हुई है। इस लुक की जानकारी लेने पर उर्फी ने कहा कि वो अपनी प्रोटेक्शन के साथ चल रही हैं।.अब उर्फी को ड्रेस पहने और ट्रोल न हो ऐसा कहना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये पुलिस के लिए अच्छा आईडिया है। इसे पहनकर पुलिस के प्रदर्शन के दौरान हाथ फ्री रहेंगे। दूसरे ने लिखा, ‘अरे ये तो लाठी चार्ज वाली प्रोटेक्शन है। तीसर ने लिखा, काश कुछ ऐसा प्रोटेक्शन आपके माता-पिता भी इस्तेमाल किए होता। वहीं एक ने सलमान खान का भी जिक्र किया है लिखा- सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ ग्लास के साथ सलमान को ये वाला ड्रेस बनवाना चाहिए।. उर्फी जावेद ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमे वह च्युंइगम से बना टॉप पहने नजर आई। इस टॉप को उन्होंने बबलगम टॉप कहा था। फोटो में देख सकते है कि एक्ट्रेस पिंक कलर का ये टॉप पहने सोफे पर बैठी नजर आ रही है। वह एक के बाद एक कई पोज देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “द बबलगम टॉप, मेड फ्रॉम च्युइंग गम”
बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. जहां एक्ट्रेस हर दिन अपने नए आउटफिट की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं.
948371 279980I enjoy this website, will certainly arrive back. Make positive you carry on writing high quality posts. 117305
131669 671467Thanks for one more informative post. Exactly where else could anyone get that kind of information in such a effortless to comprehend way of presentation. 217082