बिजनेस

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में फिर से कटौती कर दी है। तेल कंपनियों ने सोमवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 171.50 रुपए घटा दिए है। जयपुर में अब 19 किग्रा का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1879.50 रुपए में उपलब्ध होगा। तेल कंपनियों ने पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 87 रुपए कम किए थे। बता दें ये इजाफा सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1106.50 रुपए पर बरकरार है। तेल कंपनियों ने जनवरी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।रसोई गैस पर 5 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 2.5 फीसदी केन्द्र के खाते में और 2.5 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 19.20 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है। कमर्शियल गैस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 9 फीसदी केन्द्र के खाते में और 9 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 124.70 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है।

Related Articles

2 Comments

  1. I am really impressed with your writing talents and also with the layout in your weblog. Is that this a paid subject or did you modify it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one nowadays!

Leave a Reply to najlepszy sklep Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button