ऑटो

होंडा एलिवेट एसयूवी आज हुई लॉन्च,इन शानदार फीचर्स से है लैस

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी एक नई मिड साइज एसयूवी को पेश करके अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है. ऑल-न्यू होंडा एलिवेट का कंपनी ने आज भारत में वर्ल्ड प्रीमियर किया. यह एसयूवी सिटी और अमेज के बाद अब भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो का तीसरा प्रोडक्ट बन गया है. चलिए जानते हैं क्या है इस नई एसयूवी की खासियत.नई होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में पहले से बिकने वाले एचआर-वी और सीआर-वी के डिजाइन से मिलता जुलता है. यह बुच अपील और लगभग 4.3  लंबाई के साथ आएगी. होंडा प्रोडक्ट होने के कारण इसमें ढेर सारी सुविधाएं भी दी गई हैं. फीचर्स के मामले में एलिवेट में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ एक टचस्क्रीन 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई एसयूवी में एबीएस, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी और अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सहित अन्य कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं.होंडा की इस नई मिड-साइज़ एसयूवी में कंपनी के मिड-साइज़ सेडान सिटी वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दिया गया 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. जबकि इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मौजूद है, जिसे एक ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.नई होंडा एलिवेट एसयूवी को आज आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है जिसके इस साल अगस्त तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. लॉन्चिंग के समय ही इस एसयूवी के कीमतों का खुलासा किया जाएगा. हालांकि इस नई मिड साइज एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है.   

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button