हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य,ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।विज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि खांसी, जुकाम के मरीज अस्पताल में आते हैं तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए। इसके अलावा जिन मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, ऐसे मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए। इसके अलावा, राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक जो कोविड का वेरिएंट सामने आया है, वह काफी हल्के लक्षण वाला है। वर्तमान में प्रदेश में 724 सक्रिय मरीज हैं, लेकिन इसमें से कोई अस्पताल में नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में राज्य में 25 हजार 404 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसके अलावा, कोरोना की पहली वैक्सिनेशन डोज की कवरेज 103 प्रतिशत, दूसरी डोज की 86 प्रतिशत है। वहीं ऐहतियाती डोज में कमी है, लेकिन राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को ऐहतियाती डोज लगाने के लिए प्रेरित करें।अभी तक की टेस्टिंग में एक्सबीबी.1 और एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट पाया गया है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए फ्लू कॉर्नर, टेस्टिंग उपकरण, दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ वैक्सिनेशन पर बल दिया जाए।