हरियाणा के सोनीपत में मस्जिद पर अटैक, 15-20 हथियारबंद हमलावरों पर आरोप

हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद के अंदर देर रात नमाज अदा कर रहे लोगों पर 15-20 हथियार बंद लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने इस दौरान काफी उपद्रव भी मचाया और तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है और 16 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है. साथ ही गांव में सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती भी कर दी है. पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात नमाज अदा करने के दौरान सोनीपत के सांदल कलां गांव में कुछ हथियारबंद हमलावरों ने मस्जिद के अंदर नमाजियों पर हमला बोल दिया. पुलिस ने बताया है कि 19 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और अब तक 16 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. इस घटना को लेकर आरोप है कि मस्जिद में घुसकर हमला करने वाले सभी आरोपी उसी गांव के ही रहने वाले हैं. मामले में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स की तैनाती बढ़ा दी है और हमले में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन भी गांव पहुंचे और उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस दौरान गांव में पुलिस की तैनाती भी रहेगी. उन्होंने कहा है कि घटना की जांच काफी गंभीरता से की जा रही है और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.