हनुमान जयंती पर यूपी में अलर्ट,शोभायात्रा के लिए नए रूट की इजाजत नहीं, CCTV-ड्रोन के जरिए निगरानी

आज हनुमान जयंती के मौके पर देश भर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं कुछ राज्यों जैसे बंगाल, दिल्ली और यूपी में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा कई राज्यों में हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है। इस मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसको लेकर यूपी की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य के कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों पर नजर बनाए रखने के लिए CCTV-ड्रोन से निगरानी की जाएगी।उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने के लिए नए रूट की इजाजत नहीं दी गई है। प्रशासन की तरफ से जिस रूट पर इजाजत दी गई है, उसी मार्ग पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर राज्य अलर्ट मोड पर है। यहां के अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।गौरतलब है कि सीएम योगी ने एसटीएफ, एटीएस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिए गए थे। शोभायात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो। शोभायात्रा के समय माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखा जाएगा।