सूडान में भारतीयों की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीयों की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। सूडान के लगातार बिगड़ते व चिंताजनक हालात के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा कई स्तरों पर प्रयास जारी है। खबरों की मानें इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सूडान के हालात और भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों और उसके लिए उठाए गए तमाम कदमों की समीक्षा की है। बता दें कि इस हाई लेवल मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सूडान के लगातार बिगड़ते हालात पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की थी।सूडान की राजधानी खार्तूम सहित देश के अन्य हिस्सों में हिंसा जारी है। इस हिंसा में एक भारतीय समेत 300 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार के दिन भारत ने इस बाबत कहा था कि सूडान में हालात बहुत तनावपूर्ण है। सूडान में 4-5 दिन बाद भी संघर्ष कम नहीं हुआ है। ऐसे में सूडान में हालात तनावपूर्ण है। ऐसे में हम भारतीयों से आग्रह करते हैं कि वे जहां हैं, वहीं रहें और बाहर न निकलें। भारत सरकार ने कहा कि हम सूडान के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। भारत सरकार के मुताबिक सूडान स्थित भारतीय दूतावास औपचारिक और अनौपचारिक माध्यम से लगातार भारतीयों के संपर्क में है।




192276 593929View the following guidelines less than and locate to know how to observe this situation whilst you project your home business today. Earn funds from home 552841
600502 951232Some truly excellent content on this web internet site , appreciate it for contribution. 117856
451666 711830I think this website contains some really good info for everyone : D. 678666