राज्य
सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, जांच जारी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.अपराधी ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है. प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात हुए अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी. सीएम योगी दिनभर 5, कालिदास मार्ग पर ही रुके हुए थे. इसके साथ ही यूपी के बाहर भी सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कर्नाटक चुनाव में उन्हें बीजेपी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. फिलहाल उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है.