सरकार ने नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ ,कितने घटे दाम

01 अप्रैल 2023 वित्त वर्ष 2024 का पहला दिन है और केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है. जिसमें केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने वालों के लिए ही खुशखबरी है. क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई संसोधन नहीं किया गया है. 1 अप्रैल से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 92 रुपये की कटौती की गई है.इससे पहले सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है.पेट्रोलियम कंपनियों ने आज नए वित्त वर्ष fiscal year 2024 के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है और ये कमी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई है. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में आज 92 रुपये तक की कटौती की गई है. जबकि घरेलू गैस कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई इन सभी महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है.घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है और ये पहले के दामों पर ही स्थिर हैं. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1103 रुपये प्रति सिलेंडर हैं. 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पिछले महीने 50 रुपये महंगा किया गया था और 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगा हुआ था.