संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर विधायक और सांसद खरीदे हैं। राउत ने रेट कार्ड भी जारी किया है। शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल अब शिंदे गुट को मिल गया है। इससे नाराज उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे और बीजेपी पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं। ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शिवसेना और सीएम एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिंदे ने विधायक, सांसद और शाखा प्रमुख खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। राउत ने कहा है कि इसका रेट कार्ड तैयार किया गया है कि उन्होने कितने में विधायक, कितने में सांसद और कितने में शाखा प्रमुख खरीदे। राउत ने कहा कि खरीद-फरोख्त के लिए एक एजेंट की नियुक्ति की गई थी। राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र में सररकार बनाने और शिवसेना पार्टी और चिह्न दिलवाने के लिए दो हजार करोड़ का पैकेज पिछले 5 महीने में खर्च किया गया है और इसी के लिए इस पूरे मामले में हम लोग तुरंत इलेक्शन कमिशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं।अब महाराष्ट्र की जनता जग गई है और सबकुछ देख रही है कि कैसे खरीद-फरोख्त की गई है और जनता हमारे साथ हैं। अगर सरकार में हिम्मत है तो वह चुनाव कराएंऔर चुनाव में जीतकर दिखाएं। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना पार्टी का गठन बाला साहब ने मुंबई और महाराष्ट्र के लिए किया था। राउत ने शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल शिंदे गुट को दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसके लिए बीजेपी को जिम्मेवार ठहराया था। महाराष्ट्र में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है और उद्धव गुट इसे किसी भी हाल मे ंस्वीकार नहीं कर रहा है कि पार्टी का नाम और सिंबल किसी और को दे दिया गया है। विधायक खरीदने के लिए 50 करोड़ .. सांसद खरीदने के लिए 75 करोड़ शाखा प्रमुख खरीदने के लिए 5000000 रुपए खर्च किए गए।
Wow, superb weblog format! How lengthy have you been running a blog for?
you make blogging look easy. The whole glance of your web site is magnificent, let alone the content material!
You can see similar here sklep online
I’m gone to say to my little brother, that he should also visit this website on regular basis to take updated from newest news.
I saw similar here: Sklep internetowy