राज्य

शाइस्ता परवीन पर आया BSP विधायक उमाशंकर सिंह का बयान, बोले- वो अब भी हमारी पार्टी की सदस्य

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। शाइस्ता परवीन की बसपा में स्थिति को स्पष्ट करते हुए बसपा में ही हैं। उन्होंने कहा कि यदि शाइस्ता परवीन के खिलाफ दोष सिद्ध होता है तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जीतने वाले एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी आरोपी है।शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई हैं मगर अभी तक उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। बसपा ने प्रयागराज से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था हालांकि, उमेश पाल मर्डर केस में नाम जुड़ने के बाद बसपा ने शाइस्ता की जगह  सईद अहमद को टिकट देने का फैसला किया.हालांकि, BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने शाइस्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार या पुलिस अभी तक शाइस्ता के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है.  बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, हमने शाइस्ता को चुनाव में प्रत्याशी बनाया था, न कि अतीक अहमद को. हम चाहते थे कि वे मेयर चुनाव में उतरें. अभी तक सरकार और पुलिस उनके खिलाफ कोई ऐसा वीडियो या सबूत पेश नहीं कर पाई, जो उमेश पाल मर्डर में शाइस्ता की कोई लिंक दिखाती हो.

Related Articles

6 Comments

  1. 639880 941455Intending start up a enterprise around the web involves revealing marketing plus items not only to women locally, however somehow to several buyers who are web-based as a rule. e-learning 194311

  2. Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button