विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। वहीं लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 12 जून तक खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार पहुंची है। पिछली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया था। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को हासिल कर पाती है या नहीं। भारतीय टीम ने ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए थे। रहाणे मौजूदा आईपीएल में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएस भरत के कंधों पर सौंपी गई है, जिससे ईशान किशन को मौका नहीं मिला। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। अश्विन, जडेजा, पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के कंधों पर होगी।




Very interesting topic, thank you for posting.Raise blog range
370817 723413We guarantee authentic brands avoiding inferior commercial imitations, or even dangerous counterfeits. 597815