वसीम अकरम ने कोहली पर उठाए सवाल, कहा- धोनी कप्तान होता तो RCB के पास अब तक…

आईपीएल के अभी तक 15 सीजन बीत जाने के बाद भी कुछ टीम ऐसी हैं जिन्होंने एक बार भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. इसमें एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का भी शामिल है. अब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने आरसीबी के खिताब ना जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अकरम ने अपने बयान में कहा कि अगर धोनी इस टीम के कप्तान होते तो यह टीम अब तक 3 से 4 बार खिताब को अपने नाम कर चुकी होती….पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर निशाना साधा है, वसीम ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए अपने बयान में कहा कि आरसीबी ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. उनके पास बाकी टीमों के मुकाबले फैंस का काफी ज्यादा समर्थन है. साथ ही उनके पास वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा शीर्ष खिलाड़ी विराट कोहली हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वे एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सके. अगर धोनी इस टीम के कप्तान होते तो उन्हें खिताब जिताने में मदद करते.अकरम ने अपने बयान में एमएस धोनी की कप्तानी की भी तारीफ की. अकरम ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलते समय एक अलग ही आत्मविश्वास में दिखाई देता है. धोनी मैदान पर काफी शांत दिखते हैं लेकिन अंदर से ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कोई भी खिलाड़ी जब देखता है कि उनका कप्तान हर परिस्थिति में उनके साथ है तो इससे उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक आईपीएल में 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है. साल 2009 के फाइनल में टीम को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी बार आरसीबी साल 2011 में खेले गए सीजन के फाइनल में पहुंची थी और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दी थी. साल 2016 में जब टीम तीसरी बार विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची तो सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें मात दी थी
This web page is really a stroll-through for the entire information you needed about this and didn’t know who to ask. Glimpse right here, and also you’ll positively discover it.
Some times its a pain in the ass to read what people wrote but this web site is very user friendly! .