Uncategorizedक्रिकेट
रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीती हैदराबाद, राजस्थान को दी मात
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से मात देते हुए प्लेऑफ में अपने पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है. राजस्थान ने इस मैच में हैदराबाद को 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारते हुए हासिल किया. अब इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर फिर पहुंच गई है.राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में मिली हार से उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब थोड़ा मुश्किल हो गई है. राजस्थान इस समय पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर है. पॉइंट्स टेबल में पहले 2 स्थानों पर गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ और चेन्नई सुपर किंग्स 13 अंकों के साथ है. लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.