राज्य

रेलवे ओवरब्रिज बंदी के खिलाफ फूटा जन आक्रोश समीर कुमार ने किया रेल मंत्री से निरीक्षण की मांग

डेहरी ऑन सोन-पाली रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के बाद रेल अधिकारियों की शिथिलता के खिलाफ विरोध में डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार ने जनाक्रोश आंदोलन कर कड़ा विरोध दर्ज किया !!

समीर ने 6 जून को प्रातः से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े रेलवे ओवरब्रिज पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन शुरू कर सड़क मार्ग को बाधित कर दिया तथा प्रशासन के वरीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए रेल मंत्री से जांच की मांग का भी आवाज बुलंद किया समीर ने हमारे वरिष्ठ संवादाता वारिस अली को बताया कि रेलवे ओवरब्रिज तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका उसके बावजूद भी रेल अधिकारियों ने इसके वैकल्पिक व्यवस्था की चिंता नही की, रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रत्येक दिन डेहरी शहर के लोगो को भारी जाम के साथ फैल रहे प्रदूषण से कष्ट का सामना करना पड़ रहा है !

रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने के बाद अनुमण्डल प्रशासन ने रूट को डाइवर्ट करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर पोस्टर के माध्यम से नही की जिसके वजह से भीषण गर्मी सड़क जाम तेज लगन के वजह से सैकड़ों गाड़ियां लेकर बाहरी लोगों की परेशान दिखे देर रात्रि तक जाम के वजह से लोग इधर-उधर भटकते रहे प्रशासन के अधिकारी कान में तेल डालकर सोते रह गए अभी तक आम जनों के सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोई अधिकारी चिंतित नहीं दिखाई है दे रहा है हैं !! समीर ने कहा अभी तो स्कूल की छुट्टियां हैं लेकिन जब स्कूल खुलेंगे औऱ स्कूली बच्चों को इस भीषण गर्मी में जाम में फंसना पड़ेगा तब कई दुर्घटना घटित होने की संभावना है !! समीर ने रेल मंत्री पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए यह कहा कि क्या वे अब पुल पूरी तरह से रेलवे ट्रैक पर जा गिरेगा तब उसके निरीक्षण में आएंगे, मकराइन-पाली पुल मरम्मती कार्य में तेजी लाने को लेकर डेहरी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार ने समर्थकों के द्वारा सड़क जाम में एसडीएम समेत रेल अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर दिए गए आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया !! अनुमंडल प्रशासन व रेल अधिकारी ने यह कहा कि वे जल्द समीर कुमार के साथ बैठक कर वार्ता करेंगे !! आक्रोश पूर्ण आंदोलन में दिखी लोगों की भारी भीड़! समीर ने कहा कि आंदोलन के बाद पुल मरम्मती कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दिया अगर आमजन को सुविधा नहीं दी गई तो 1 सप्ताह के अंदर आंदोलन को और तेज किया जाएगा उल्लेखनीय है कि ओवरब्रिज क्रैक होने के बाद 24 घंटे यह खबर सुर्खियों में रहा शाहाबाद परी क्षेत्र की जनता इस मुख पत्थर से आवागमन करने में बेहद परेशान रहे हैं इस खबर को इंडिया प्राइम न्यूज के हमारे वरिष्ठ संवाददाता वारिस अली ने प्रमुखता से उठाया इसका असर ऐसा हुआ कि नेताओं की नींद खुल गई अब अधिकारियों की नींद हराम करने के लिए नेता सड़क पर उतरने लगे हैं आम जनता को कौन सी सुविधा मिल रही है यह आने वाला समय बताएगा ।

इंडिया प्राइम न्यूज के लिए डेहरी से वारिस अली की खास रिपोर्ट

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button