राहुल गांधी- पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं.

बिहार कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि राहुल गांधी ही पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. वहीं आरजेडी ने नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार महागठबंधन में ऐसा लग रहा है कि दो फाड़ हो गया है. बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बताया है तो वहीं आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है. आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार का नाम लिया है. गुरुवार को बिहार कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बड़ा बयान दिया. कहा कि राहुल गांधी ही विपक्ष के पीएम उम्मीदवार होंगे. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन एकजुट होगा.असित नाथ तिवारी ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. पूर्णिया में 25 फरवरी को जो महागठबंधन की रैली होने जा रही है उसके पोस्टर में कहीं राहुल गांधी की तस्वीर नहीं है. यह दुखद है. इससे गलत संदेश जा रहा है. इस बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब दिया है. कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं इसलिए उनकी तस्वीर पोस्टर में नहीं है.बिहार कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को ही पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की बात पर आरजेडी सहमत नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ही विपक्ष के सबसे योग्य पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. उनका लंबा अनुभव है. सभी विपक्षी दलों को वह एकजुट कर सकते हैं. वह पीएम मैटेरियल हैं. सबसे बेहतर पीएम उम्मीदवार वह हो सकते हैं. बिहार कांग्रेस के पहले भी पार्टी के कई नेता राहुल गांधी के सपोर्ट में ही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नागालैंड में एक रैली के दौरान यहां तक कह दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी. राहुल गांधी इसका नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी बोल चुके हैं कि राहुल गांधी ही विपक्ष के पीएम कैंडिडेट होंगे. आए दिन राहुल गांधी का नाम कांग्रेसी नेता पीएम उम्मीदवार के तौर पर उछाल रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरे देश भर में हुई. काफी सफलता भी देखने को मिली. हजारों किलोमीटर राहुल गांधी पैदल चले. इसमें कई विपक्षी दलों को भी बुलाया गया था जो यात्रा के दौरान राहुल के साथ पैदल चले थे. यह यात्रा पूरे देश भर में निकालकर राहुल ने खुद को पीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट करने की कोशिश की थी. भारत जोड़ो यात्रा का समापन जम्मू कश्मीर में हुआ था. यात्रा के समापन के दौरान एक रैली भी जम्मू कश्मीर में हुई थी. इसमें विपक्ष में कई दलों को बुलाया गया था लेकिन आरजेडी और जेडीयू ने इस रैली से दूरी बनाए रखा. राहुल गांधी ही पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. वहीं आरजेडी ने नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया