राखी सावंत, अपना केस खुद लड़ना चाहती हैं

राखी सावंत पिछले काफी समय से खबरों में छाई हुई हैं. उन्हें लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ा अपडेट सामने आता ही रहता है. उन्होंने बीते दिनों अपने ही पति यानी आदिल खान दुर्रानी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और वो पूरी कोशिश कर रही हैं कि आदिल को उसके कर्मों की सजा मिले. हाल ही में राखी सावंत को कोर्ट के बाहर देखा गया और वो काफी खुश भी नजर आ रही थीं. उन्होंने अपने पति आदिल के केस को लेकर अपडेट दिया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कोर्ट के बाहर नजर आ रही हैं. इस वीडियो में लोग उनसे पूछते हैं कि केस में आगे क्या हुआ है तो वो कहती हैं कि Argument हुआ है. मैं हमेशा फिल्मों में देखती थी कोर्ट कचहरी, आज मैं रियल देख रही हूं. दिल करत है कि मैं उठ कर अपना केस खुद लड़ूं. मैं आज सोच रही थी कोर्ट में कि मैंने लॉ क्यो नहीं किया. गॉड ने जो मुझे आवाज दी है, जैसे आप लड़ते हो. तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि जैसे आप केस लड़ते हो ना अंदर कि मैं लड़ रही हूं. राखी ने बताया कि आदिल को डायरेक्ट पुलिस कस्टडी मिली है और वो चाहती हैं कि मुंबई पुलिस को भी उसका कस्टडी मिले ताकि उनके मामले में पूछताछ हो सके