राज्य

राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स में बनी सहमति, राजस्थान इसे लागू करने वाला पहला राज्य, गहलोत

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आई है। जिसके बाद डॉक्टर और सरकार के बीच तनातनी शुरू हो गई है। डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन भी किया, वहीं आज भी हड़ताल की जानी वाली थी लेकिन सरकार के साथ डॉक्टर्स की वार्ता के बाद सकारात्मक संकेत देखने को मिले।आज सुबह 5 बज तक मुख्य सचिव और सचिव टी रविकांत कवायद करते रहे। जिसके बाद दोनों के बीच सहमति बनी और सरकार के आश्वासन से डॉक्टर्स भी सहमत नजर आए। अभी हाल ही में सीएम अशोक गेहलोत ने राइट टू हेल्थ लागू करने घोषणा करते हुए ट्वीट शेयर किया है। ट्वीट के मुताबिक, सरकार और डॉक्टर्स के बीच सहमति बनी है। जिससे वह बेहद खुश है। अब राजस्थान में राइट टू हेल्थ लागू हुआ है। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है “मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी। राइट टू हेल्थ के तहत राजस्थान के निवासियों को निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और प्रयोगशालाओं में मुफ्त इलाज का अधिकार दिया जाएगा। स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक हाल ही में राजस्थान विधानसभा में पास करवाया गया है।

Related Articles

2 Comments

  1. We absolutely love your blog and find most of your post’s to be exactly I’m looking for.
    Would you offer guest writers to write content to suit your needs?
    I wouldn’t mind publishing a post or elaborating on some of the subjects you write about here.
    Again, awesome blog! I saw similar here: Dobry sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button