यूपी STF के चीफ अमिताभ यश बोले- जल्द पकड़ी जाएगी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम भी होगा अरेस्ट

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की फरार महिला आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगी. साथ ही शातिर इनामी गुड्डू मुस्लिम भी अब ज्यादा दिन नहीं भाग पाएगा यूपी पुलिस के एडीजी और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) चीफ अमिताभ यश ने यह बड़ा दावा किया है. STF चीफ अमिताभ यश ने आगे बताया, स्पेशल टास्क फोस्र और प्रयागराज जिला पुलिस की टीमें 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में लगी हुई हैं. जल्द की उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा बचे शूटर्स को गिरफ्तार करना पुलिस की प्राथमिकता में है.हत्याकांड के चर्चित आरोपी गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ चीफ ने शातिर अपराधी बताया. पुलिस अफसर ने बताया कि शातिर अपराधियों के तमाम मददगार होते हैं. आरोपी अपनीद फरारी के दौरान इन्हीं लोगों की मदद लेकर पुलिस से बचते हैं. गुड्डू मुस्लिम जैसे शूटर्स अभ्यस्त और पुराने अपराधी हैं. इनको फरारी काटने का तरीका आता है. चूंकि गुड्डू बड़ी गैंग से जुड़ा था तो इनको यह भी पता चल गया कि कैसे पुलिस और एसटीएफ से बचा जाए. उसका यह पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन एसटीएफ की टीमें इनके पीछे लगी हुई हैं. प्रयागराज पुलिस ने भी पूरा जोर लगा रखा है. उम्मीद हैं कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.