यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 89.78% और 12वीं में 75.52% छात्र हुए पास
यूपी बोर्ड ने 12 वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 12वीं में कुल 75.52 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. नतीजे दोपहर 1.30 बजे घोषित किए गए. यूपी बोर्ड इंटर एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या इस साल 27,69,258 रही. इतनी बड़ी संख्या में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बेसब्री से अपने-अपने रिजल्ट का इंतजार था. आज यूपी बोर्ड ने इन छात्रों के इंतजार को खत्म किया और नतीजों का ऐलान किया.जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. नतीजों को चेक करने के लिए upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. इसके अलावा, स्टूडेंट्स के पास विकल्प है कि वे अपने यूपी बोर्ड रिजल्ट को टीवी9 हिंदी पर भी देख सकते हैं. बोर्ड ने प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जहां पर रिजल्ट संबंधी ऐलान हुआ. सिर्फ रिजल्ट को लेकर ही बात नहीं की गई, बल्कि अन्य जानकारी जैसे पासिंग पर्सेंटेज आदि भी दी गई.