देश

यूक्रेन का अहम फैसला,भारतीय मेडिकल छात्र देश से ही दे सकते हैं ऑनलाइन एग्जाम

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से जो भारतीय मेडिकल छात्र देश वापस लौट आए थे उनके लिए है खुशखबरी है. अब वो भारत से ही परीक्षा दे सकेंगे. अब छात्रों को अपनी परीक्षा देने के लिए यूक्रेन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, भारतीय छात्र यहां रहकर ही एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. बता दें, यूक्रेन सरकार की ओर से भारतीय छात्रों को भारत से ही मुख्य परीक्षा देने की अनुमति दिए जाने की आधिकारिक घोषणा की गई है.यूक्रेन भारतीय छात्रों को भारत से ही एग्जाम में बैठने की अनुमति देगा. यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा 10 से 12 अप्रैल तक भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहीं. भारतीय मेडिकल छात्रों के मुद्दे पर बुधवार 12 अप्रैल को मंत्री ने कहा कि यूक्रेन विदेशी मेडिकल छात्रों को उनके देश से फाइनल एग्जाम देने की अनुमति देगा. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को कहा, भारतीय मेडिकल छात्रों के मुद्दे पर, उप विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन विदेशी मेडिकल छात्रों को उनके देश में एकीकृत राज्य योग्यता परीक्षा USQE देने की अनुमति देगा.

Related Articles

2 Comments

  1. What’s up colleagues, how is the whole thing, and what you want to say on the topic of this article,
    in my view its truly awesome for me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button