यूएन की रिपोर्ट में दावा,दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया भारत

दुनिया में भारत सबसे आबादी वाला देश बन गया है भारत ने चीन को पीछे छोड़ा है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष “UNFPA”की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक भारत अब चीन की तुलना में 2.9 मिलियन अधिक लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है. “UNFPA” की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023’, जिसका शीर्षक ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है, ने रिपोर्ट जारी की है.रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करीब 73 साल बाद भारत की जनसंख्या चीन से आगे निकल गई है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष “UNFPA” के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया कि यह सच है, लेकिन स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है. बुधवार को जारी संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या 1.428 बिलियन से अधिक है, जो चीन की 1.425 बिलियन की तुलना में ज्यादा है.