राजनीति

मुसलमानों को रिझाने के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी, क्या अब मिलेंगे वोट….?

बीजेपी को मुसलमानों का वोट नहीं मिलता ये लगातार कहा जाता रहा है. हालांकि कई राज्यों के चुनावों को जीतने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने कहा है कि मुसलमानों का भी वोट अब उनको मिल रहा है. हालांकि यह संख्या अभी बहुत कम है लेकिन शुरूआत हो चुकी है. इसलिए कुछ महीनों से बीजेपी लगातार मुस्लिम वोटरों में अपनी पैठ बनाने के लिए काम करना शुरू चुकी है. लोकसभा चुनाव में एक साल से ज्यादा का समय रह गया है, लेकिन बीजेपी ने अभी से तैयारी तेज कर दी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से आगे बढ़ रही है. पार्टी देश के 65 मुस्लिम बहुल जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के 5 हजार ‘मोदी मित्र’ बनाएगी, जो अपने-अपने जिलों में मुसलमान वोटरों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश से 13 जिले, पश्चिम बंगाल से 13 जिले, बिहार, असम और केरल के मुस्लिम बहुल जिले शामिल है. उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी का दावा है कि उसने 350 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसमें से 45 प्रत्याशियों को जीत मिली. बीजेपी काफी दिनों से मुस्लिम समाज में पैठ बढ़ाने की कोशिश में लगी है. अब 2024 के पहले कम से कम 10 फीसदी मुस्लिम वोट को बीजेपी से जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पसमांदा के साथ केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने वाले मुस्लिम समाज के लोगों, व्यापारियों और पढ़े लिखे लोगों पर पार्टी फोकस कर रही है. हिंदुत्व की राजनीति के साथ-साथ मुस्लिम वोटरों को पार्टी से जोड़ने के पीछे बीजेपी की एक बड़ी रणनीति है. ये उस वक्त से बननी शुरू हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था-‘सर्व समाज को जोड़ो और सबको गले लगाओ’.

Related Articles

22 Comments

  1. I think this internet site holds some really great information for everyone :D. “Nothing great was ever achieved without enthusiasm.” by Ralph Waldo Emerson.

  2. Hi, Neat post. There’s a problem with your web site in internet explorer, would test this… IE still is the market leader and a large portion of people will miss your great writing due to this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button