मारुति सुजुकी ने अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का किया एलान

अप्रैल महीने से नई कार की सवारी आपके लिए महंगी होने जा रही है. पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी एलान किया है अप्रैल 2023 से कारों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. जा रही है. कंपनी ने कहा है कि महंगाई में बढ़ोतरी और रेग्युलेटरी नियमों का अनुपालन करने के चलते कंपनी के लिए लागत में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके चलते कंपनी ने अप्रैल 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कीमतों में बढ़ोतरी किस तारीख से होगी और कितनी होगी कंपनी ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है. स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी महंगाई में बढ़ोतरी के चलते लागत पर दबाव महसूस कर रही है साथ ही रेग्युलेटरी नियमों में बदलाव के चलते भी लागत बढ़ी है जिसके चलते कंपनी के लिए लागत बढ़ी है. कंपनी ने कहा कि उसकी कोशिश होती है कीमतों में कमी करे या फिर कीमतों में बढ़ोतरी को टाले लेकिन अब कंपनियों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करना बेहद जरूरी हो गया है. मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2023 से दाम बढ़ाने की योजना बनाई है और गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा.1 अप्रैल 2023 से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए नया एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहा है. इससे तहत बीएस 6 स्टेज 2 के नियमों को पूरा नहीं करने वाली गाड़ियों की सेल्स को बंद कर दिया जाएगा. नए नियमों के तहत ऐसे ऑटोमोबाइल कंपनियों के लगाने होंगे जो फ्यूल एफिशिएंट होगा और जिससे CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी.