Business
महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में निधन

महिंद्रा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपति आनंद महिंद्रा के चाचा केशब महिंद्रा ने आज यानी 12 अप्रैल को आखिरी सांस ली. केशब महिंद्रा ने 99 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. इस खबर की पुष्टि भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के अध्यक्ष पवन गोयनका ने ट्वीट के जरिए की.गोयनका ने ट्वीट किया, “औद्योगिक जगत ने आज सबसे बड़ी शख्सियतों में से एक को खो दिया है. श्री केशव महिंद्रा का कोई मुकाबला नहीं था, सबसे अच्छे व्यक्ति को जानने का मुझे सौभाग्य मिला. मैं हमेशा उनसे मिलने के लिए उत्सुक रहता था और वह जिस तरह से व्यापार, अर्थशास्त्र को जोड़ते थे उससे प्रेरित था.