मनीष कश्यप, EOU ने किया चौथा मामला दर्ज, देशद्रोह सहित कई गंभीर आरोप लगे

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. तमिलनाडु में बिहारियों को पीटे जाने के फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में मनीष कश्यप को अभी तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई है. वहीं, मनीष कश्यप पर महात्मा गांधी को लेकर एक वीडियो मामले में ईओयू ने चौथा मामला सोमवार को दर्ज कर लिया है. मनीष कश्यप और उसके दो दोस्तों ने वीडियो में महात्मा गांधी की मौत पर जश्न मनाने की बात कही थी. इस वीडियो पर आर्थिक अपराध इकाई ने चौथा मामला दर्ज कर लिया है. मनीष कश्यप पर देशद्रोह और दंगा भड़काने जैसे कई गंभीर आरोप इस केस में लगे हैं. आर्थिक अपराध इकाई पटना ने मनीष कश्यप पर चौथा मामला दर्ज किया है. दिल्ली के एक सामाजिक कार्यकर्ता निशांत वर्मा ने पटना पहुंचकर ईओयू में मनीष कश्यप और उसके दोस्त रवि पूरी और अमित सिंह के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था. यह मामला उस वीडियो को लेकर था, जिसमें बेतिया में महात्मा गांधी को लेकर मनीष कश्यप, अमित और रवि ने एक वीडियो वायरल किया था.आर्थिक अपराध इकाई ने निशांत वर्मा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया है. आर्थिक अपराध इकाई थाना पटना के थानाध्यक्ष श्याम बिहारी रंजन ने मामला दर्ज किया है. इसमें आईपीसी की धारा 153 आ(2) 295 ,506, 120 (B) आईटी एक्ट -67 लगाया गया है. जानकारों के अनुसार इस मामले में जितनी भी धारा लगाई गई है उसमें देशद्रोह , दंगा भड़काने जैसे संगीन आरोप लगे हैं. इन सभी में मनीष कश्यप और उसके दोनो दोस्त रवि और अमित को सात साल से 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु में है.