मनरेगा मजदूरों की बढ़ी सैलरी,1 अप्रैल से राज्य के मजदूरों को प्रतिदिन 228 रुपये दिए जाएंगे!

यहां के श्रमिकों के मजदूरी दर में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 1 अप्रैल से राज्य में मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 228 रुपये दिए जाएंगे. इस मजदूरी दर में राज्य की तरफ से भी 27 रुपये जोड़े जाते हैं. कुल मिलाकर झारखंड में मजदूरों को अब प्रतिदिन 255 रुपये दिए जाएंगे.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मनरेगा मजदूरी की दर को जारी कर दिया है. मनरेगा के तहत काम करने वाले झारखंड के मजदूरों के लिए 228 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है. .केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 210 रुपए मजदूरी दर निर्धारित थी. अब इसमें 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
मनरेगा मजदूरों के वेतन बढ़ गए है। जिसके बाद अब हरियाणा राज्य में मनरेगा मजदूरों को प्रति दिन 357 रूपए मिलेंगे। बता दे कि हरियाणा के मजदूरों को सबसे ज्यादा वेतन मिलेगा। इसके अलावा राजस्थान में 255 रूपए मिलेगा। फिर बिहार, झारखंड में क्रमशः 210 रूपए और 228 रूपए मिलेगा। आइये जानते है सबसे कम मजदूरी किस राज्य में मिल रही है, और यह नई मजदूरी कब से मिलेगी।मनरेगा मजदूरों के वेतन बढ़ने के बाद भी कुछ राज्यों में अभी अन्य राज्यों से कम वेतन मिल रहा है। जिनमे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य आते है। इन राज्यों में 221 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलेगा। यहां भी वेतन बढ़ाया गया है, बता दे कि पहले यहां 204 रूपए मिल रहे थे। इस तरह से इनके साथ अन्य कई भी ऐसे राज्य है जहां अभी भी अन्य राज्यों से कम वेतन मिल रहा है। यह नए वेतन 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे। इस दिन से मजदूरों को बढे हुए वेतन के साथ पैसे मिलेंगे।