मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अतीक अहमद की गाड़ी पलटने से बची, सामने आ गई थी गाय

यूपी पुलिस की एक टीम रविवार शाम को अतीक अहमद को अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। सोमवार को सुबह करीब 6.30 बजे खरई चेकपोस्ट से अतीक के काफिले ने शिवपुरी में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के लगभग 3–4 किमी बाद ही काफिला तेंदुआ थाने के पास कुछ देर के लिए रुका, जहां अतीक अहमद नीचे उतरा था।वैन से उतरते वक्त मीडिया ने उससे सवाल किया कि उसे किसी तरह का डर लग रहा? इस पर कुछ देर अतीक चुप रहा, लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उसने कहा कि ‘काय का डर’जब काफिला खरई चेकपोस्ट के थोड़ा आगे निकला तो, उसकी वैन पलटने से बच गई। दरअसल, अचानक काफिले के एक वैन के आगे गाय आ गई, जिसके बाद काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया। बताया जा रहा है कि जिस वैन से गाय टकराई थी, अतीक उसी वैन में सवार था शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत, वैन पलटने से बची। अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहाँ अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।