भाभी जी घर पर है ‘गोरी मेम’ बनने वाली हैं मां,वायरल हुआ मैटरनिटी फोटोशूट

पॉपुलर सीरियल भाबीजी घर पर हैंकी ‘गोरी मेम’ ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है. सीरियल में ‘अनिता भाभी के रोल में नजर आने वाली विदिशा श्रीवास्तव जल्द मां बनने वाली हैं. पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल विदिशा श्रीवास्तव अपने शानदार परफॉर्मेंस से लंबे समय से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट को पोस्ट कर इस न्यूज को सबके साथ शेयर किया. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पेज से डिलीट कर दिया. यह फोटोशूट उन्होंने रेड और वाइट आउटफिट में करवाया है. फोटोशूट में उनके साथ उनके पति सायक पॉल भी दिख रहे हैं. वह भी वाइट कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं.विदिशा ने दिसंबर, 2018 में अपने बॉयफ्रेंड सायक पॉल से बनारस में शादी की थी. अब जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि, विदिशा जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया है और इसके लिए वह अपने पति के सपोर्ट को क्रेडिट देती हैं.ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विदिशा ने बताया- ”मैं ऐसा फोटोशूट कराना चाहती थी, जो बाद में मुझे याद दिलाए कि मैं प्रेग्नेंसी के समय कैसी दिखती थी. इस फोटोशूट से में खुद की इज्जत करना सीखूंगी. मैं इसे रियल और प्यार से भरा हुआ बनाना चाहती थी. काम मेरे लिए थेरेपी के जैसा है. मैं उठती हूं, सेट पर जाती हूं और कॉमिक सीन शूट करती हूं. लोग कहते हैं कि मेरा बच्चा भी एक्टर ही बनेगा. डिलीवरी के बाद मैं एक महीने का ब्रेक लूंगी और जल्द काम शुरू कर दूंगी. प्रोडक्शन हाउस मेरी बहुत मदद कर रहा है. टीम मुझे बीच-बीच में ब्रेक देती रहती है. मैंने अपने कपड़े ऐसे डिजाइन किए हैं, जिससे मेरा बेबी बंप नजर नहीं आता.”
js混淆 hello my website is js混淆
gplay hello my website is gplay
4D sg hello my website is 4D sg
hot tea hello my website is hot tea
untung hello my website is untung
kemilau hello my website is kemilau
nelvana hello my website is nelvana
ハルカ 意味 hello my website is ハルカ 意味
joyboy hello my website is joyboy
Explicit, This is a good website Explicit
viagra, This is a good website viagra
Graphic, This is a good website Graphic
Vulva, This is a good website Vulva
Areola, This is a good website Areola
Testicles, This is a good website Testicles
Suggestive, This is a good website Suggestive
Sexy, This is a good website Sexy
Nudity, This is a good website Nudity