बोर्ड परीक्षा 2023 छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 79.96 प्रतिशत हुए पास

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल CGBSE की ओर से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें रायपुर की विधि भोसले ने टॉप किया है। जबकि दूसरे नंबर पर जांजगीर के विवेक अग्रवाल रहे। छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। 12 बोर्ड में इस बार पास प्रतिशत 79.96 रहा। रायगढ़ जिले की टॉपर विधि भोसले को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जांजगीर चांपा के विवेक अग्रवाल 97. 40 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि दुर्ग के रितेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 96.80 फीसदी अंक मिले हैं। चौथे नंबर पर न्यासा देवांगन, शंकर देवांगन, रश्मि खत्री रहीं, जिन्हें 96.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। पांचवें नंबर पर झलमल की रहने वाली दिव्या रहीं, जिन्हें 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। छठवें नंबर पर संयुक्त रूप पांच बच्चों ने टॉप किया है।
fantastic post.Ne’er knew this, thanks for letting me know.
I like this website its a master peace ! Glad I discovered this on google .