
इस साल फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या 4,74,615 रही है। सेकेंड डिवीजन 5,11,623 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, अगर थर्ड डिवीजन पास होने वाले छात्रों की बात करें, तो उनकी संख्या 2,99,518 रही है।इस साल 81 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें 21 स्टूडेंट्स टॉप 05 में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुमाना अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया। उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं. उन्हें 97.8 फीसदी नंबर मिले हैं।बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रही हैं। उन्हें 486 नंबर मिले हैं। इसके बाद ज्ञानी अनुपमा भी दूसरे नंबर पर रही हैं, जिन्हें 486 नंबर मिले हैं। इन दोनों को 97.2 फीसदी अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। इसमें संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित शामिल हैं। इन्हें 484 नंबर मिले हैं। उन्हें 96.8 फीसदी अंक मिले हैं।