
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. जिन छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक साइट पर जाकर परीक्षा के नतीजे चेक कर सकेंगे. इस बार बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक की तारीख तय की थीं.परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्ट्रीम के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो आज खत्म हो जाएगा. बोर्ड की तरफ से नतीजे दोपहर 2 बजे जारी कर दिए जाएंगे. परिणामों की घोषणा मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो. चन्द्रशेखर करेंगे. यह जानकारी अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनंद किशोर ने दी है.रिजल्ट जारी होने के दौरान अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे. इसके हर साल बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड की तुलना में काफी पहले ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देता है.