राज्य

बिहार के भागलपुर पुल गिरने पर सीएम नीतीश ने लगाया बड़ा आरोप

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर 1700 करोड़ की लागत से बन रहा पुल जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल के गिरने के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इसे लेकर जहां बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है, वहीं राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सफाई आई है। नीतीश कुमार ने कहा कि कल जो पुल गिरा था वह पिछले साल भी टूटा था। मैंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा है, जिससे यह बार-बार गिर रहा है। विभाग इस पर गौर करेगा और कार्रवाई की जाएगी.भागलपुर पुल गिरने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के खेल में शामिल होने का आरोप लगाया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा खेला नीतीश कुमार का है। 9 साल से ये पुल बन रहा है और सीएम नीतीश ने करप्शन के लिए टेंडर में बार-बार हेरफेर किया। काम को अटकाया, लटकाया और इसी का नतीजा है कि 1700 करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट इस वक्त पानी में समा चुका है.केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांग है। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सराकर पर निशाना साधते हुए कहा कि पुल गिरने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चाचा-भतीजा (नीतीश-तेजस्वी) को इस्तीफा दे देना चाहिए। अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह निर्माणाधीन पुल 2 बार गिर चुका है, नीतीश तेजस्वी में नैतिकता बची हुई है तो वे तुरंत इस्तीफा दें.परबत्ता अंचल अधिकारी चंदने कुमार ने बताया, “पुल गिरने के बाद एसपी सिंगला कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। उसका शव अभी बरामद नहीं हुआ है। उसका पता लगाने के लिए SDRF और NDRF की टीमें तलाश कर रही हैं।” सुल्तानगंज के एसआई, एसडीआरएफ बीरेंद्र कुमार बताया कि SDRF की 4 नावें यहां हैं। 2 एक तरफ और 2 दूसरी तरफ है, इनसे निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

19 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button