राज्य

बिहार के नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद,सैकड़ों लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. बिहार के नालंदा के कई इलाकों में दंगे के बाद अब भी कई जगह धुआं उठ रहा है. लोग डरे हुए हैं. तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं. सासाराम में आज सुबह धमाका हुआ है. इससे पहले सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था. इसमें कई लोग घायल हुए थे. वहीं बिहारशरीफ में शनिवार रात को फिर से हिंसा हुई, यहां के पहाड़पुरा इलाके में दो गुट भिड़ गए. इस दौरान 12 राउंड फायरिंग हुई, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उधर, बंगाल के हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए. बिहार में हिंसा के बाद अब तक 187 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जबकि बंगाल में पुलिस ने 57 से ज्यादा आऱोपी अरेस्ट किए हैं. हिंसा के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. सीएम नीतीश ने कहा, ‘पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो, इस पर नजर बनाए रखें. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए’. वहीं, बिहार के नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट सेवा बंद रहेग… वहीं डीजीपी आर. एस. भट्टी ने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है. कानून की की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा. राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी. राज्य में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नई बात सामने आई है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था और उसमें जख्मी होने वाला एक शख्स ही बम बना रहा था. उसका इलाज चल रहा है, ठीक होने पर उसे अरेस्ट किया जाएगा.  हिंसा केस में अब तक 109 गिरफ्तार रोहतास में सरकारी स्कूल-मदरसे 4 अप्रैल तक बंद बिहार शरीफ में कर्फ्यू लागू सासाराम में धारा 144 लागू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button