बिहार के अररिया में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज हुई तीव्रता

बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार की सुबह-सुबह अररिया में धरती हिली. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके बुधवार 12 अप्रैल सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप से जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर अंदर था. अररिया के अलावा भी कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.बुधवार की सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर पूर्णिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र मैप में पूर्णिया के बनमनखी बाजार के आसपास का क्षेत्र दिखाया गया है. पूर्णिया में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. अल सुबह भूकंप आने की वजह से इसका बहुत ज्यादा पता नहीं चला. कुछ लोग घर से बाहर भी निकले थे. वहीं बांका के रजौन में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. यहां सुबह 5.41 बजे धरती हिली है.