राज्य

बिहार की इस नहर में मिल रहे ‘नोटों’ के बंडल !200 और 500 की ‘गड्डी’ को लोगों ने जमकर बटोरा

नाले में नोटों के बंडल मिलने लगे। इसके बाद तो ये खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। सासाराम नगर निगम के मुरादाबाद नहर का मामला है। ये रुपए असली हैं या नकली, फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पा रही। नोटों का बंडल उठाते हुए लोगों का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।मुरादाबाद की नहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ तौर से देख रहा है कि काफी संख्या में लोग नाले में उतर कर नोटों का बंडल इकट्ठा कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं और इस वीडियो के संबंध में फिलहाल पुलिस-प्रशासन भी पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन बताया जाता है कि सासाराम क्षेत्र के सीमा पर स्थित मुरादाबाद नहर के पानी में 100, 200 और 500 के नोटों के बंडल फेंके गए थे।नहर में जैसे ही लोगों की नजर रुपए के बंडल के पर पड़ी तो देखते ही देखते बच्चे, नौजवान, महिला, बुजुर्ग इकट्ठा होने लगे। नोटों के बंडल चुनने की होड़ मच गई। हालांकि अब तक ये भी स्पष्ट नहीं है कि ये नोटों का बंडल असली है या नकली? फिर भी हर तरफ यही चर्चा है कि आखिर नोटों के बड़े-बड़े बंडल नहर में क्यों फेंके गए? रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, तो उन्होंने नोट बहते हुए देखा। बहते नोटों का पीछा करते हुए आगे तक गए तो देखा कि कुराइच पुल के नीचे पानी में कई सारे ऐसे बंडल फेंके हुए थे। रोहतास पुलिस-प्रसाशन का कहना है कि जानकारी मिली थी की पानी में कुछ नोट मिल रहे हैं। पुलिस की टीम टीम मौके पर गई और जांच की तो कुछ मालूम नहीं चला। शहर के मुख्य मार्ग के पास की घटना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button