‘बिग बॉस’ में होगी रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री? सलमान खान ने भेजा न्योता

सलमान खान अपने धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ के जरिए टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान के शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ था, जिसने शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी। अभी तक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए कई सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ चुका है, जो कि अविनाश सचदेव का है। बताया जा रहा है कि वह सलमान खान के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कदम रख सकते हैं।रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी के चर्चित एक्टर अविनाश सचदेव के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कदम रखने की बात उनसे जुड़े सूत्रों ने इंडिया फोरम को दी। सूत्रों ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, “अविनाश सचदेव को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए अप्रोच किया गया है। उनका नाम इस सीजन के लिए तय भी किया जा चुका है।” बता दें कि अविनाश सचदेव के अलावा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुर्सवानी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बनेंगी। वह शो के लिए कंफर्म होने वाली पहली कंटेस्टेंटस हैं। हालांकि इन सभी बातों पर मेकर्स और खुद अविनाश सचदेव की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बन सकते हैं। इस लिस्ट में पूजा गोर, जिया शंकर, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और अनुराग डोभाल का नाम शामिल है। इनके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए एक्टर रजत टोकस का नाम भी सामने आया था। बताया गया था कि एक्टर शो का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।बता दें कि पिछली बार करण जौहर ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ होस्ट किया था। वहीं इस बार सलमान खान दूसरा सीजन होस्ट करते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक शो की प्रीमियर डेट नहीं तय हो पाई है।
jsEncrypt hello my website is jsEncrypt
bony hello my website is bony
s link hello my website is s link
logikaqq hello my website is logikaqq
Pick me hello my website is Pick me
999 slot hello my website is 999 slot
kfer hello my website is kfer
W338 hello my website is W338
ugtower hello my website is ugtower
Genitals, This is a good website Genitals
Perineum, This is a good website Perineum
Erection, This is a good website Erection
Groin, This is a good website Groin
Dysfunction, This is a good website Dysfunction
Vagina, This is a good website Vagina
Adult, This is a good website Adult
Genitalia, This is a good website Genitalia
Anus, This is a good website Anus