बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट बनेंगे सलमान खान के साथ हीरो, Kick-2 में आएंगे नजर,जाने नाम

सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पूजा हेगड़े और शहनाज गिल के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि सलमान खान डेविड धवन की फिल्म ‘किक ‘2 में डेविल के रूप में फिर से वापसी करने जा रहे हैं। यह बात सुनने के बाद तो सलमान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है। इन सबके बीच अब रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट को सलमान खान अपनी फिल्म ‘किक 2’ में लेने का मन बना रहे हैं। सलमान खान के फैंस ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों तरह से उनके लिए पागल रहते हैं। भाईजान की हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फैंस के बीच खूब तारीफ बटोर रही हैं। साल 2014 में आई ‘किक’ में सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडीज, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा के साथ फैंस के दिलों में जबरदस्त क्रेज पैदा किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट सामने आ रहा है और खबर है कि अब इस मूवी में कई नए चेहरे देखने को मिलेगा। सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई न्यू कमर को लॉन्च कर चुके हैं। जल्द ही भाईजान’ बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बाद अब सलमान खान ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज को अपनी फिल्म ‘किक-2’ में कास्ट कर सकते हैं।